Johar Live Desk : अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद रखा, तो बदले में अमेरिका चीन के साथ कुकिंग ऑयल और अन्य व्यापारिक गतिविधियों को रोक सकता है।
यह बयान उस वक्त आया जब ट्रंप ने वॉशिंगटन में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन जानबूझकर अमेरिका और अर्जेंटीना के रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “चीन को दरार डालना पसंद है।”
ट्रंप ने चीन द्वारा अमेरिकी सोयाबीन न खरीदने को “आर्थिक रूप से शत्रुतापूर्ण” बताया और कहा कि इससे अमेरिकी किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर भी पोस्ट कर लिखा कि यह चीन का जानबूझकर उठाया गया कदम है और अमेरिका इसकी काट के तौर पर कुकिंग ऑयल सहित अन्य व्यापारिक रिश्तों को खत्म करने पर विचार कर रहा है।

इससे पहले चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। 14 अक्टूबर से चीन ने अपने बंदरगाहों पर आने वाले अमेरिकी जहाजों पर नया शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। यह शुल्क 400 युआन (करीब 56 डॉलर) प्रति शुद्ध टन से शुरू हुआ है और अगले तीन वर्षों तक यह हर साल बढ़ता रहेगा।
चीन ने यह कदम अमेरिका द्वारा चीनी जहाजों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के जवाब में उठाया है। चीन के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के कदम वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के नियमों और चीन-अमेरिका समुद्री समझौते का उल्लंघन हैं। इससे दोनों देशों के बीच समुद्री व्यापार पर बुरा असर पड़ा है।
चीन ने इसी बीच यह भी ऐलान किया है कि वह अपने रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ खनिजों) के निर्यात पर नियंत्रण लगाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव और गहरा सकता है।
ट्रंप ने चीन पर 1 नवंबर से 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क और अन्य कड़े प्रतिबंध लागू करने की भी धमकी दी है।
इस सबके बीच चीन ने अमेरिका से अपील की है कि वह अपनी गलतियों को सुधारे और व्यापारिक वार्ता में ईमानदारी दिखाए। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह बयान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई कार्य-स्तरीय बातचीत के बाद दिया।
Also Read : हजारीबाग में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 7 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू