Ranchi : अवैध जुआ पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपर टोली में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर अरगोड़ा थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सात लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज मंडल (34), अरुण आलोक सोरेन (40), विजय साव (38), मनोज तिर्की (34), विक्टर बुड़ (35), अनीश टोप्पो (30) और महादेव तिग्गा (50) शामिल हैं। सभी अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिनमें से कुछ अरगोड़ा इलाके में रह रहे थे।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान भी जब्त किया है। बरामदगी में 18 दोपहिया वाहन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 32,979 रुपये नगद, छह मोबाइल फोन और ताश के तीन बंडल शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जुआ के इस अड्डे में और कौन-कौन लोग शामिल थे तथा जब्त वाहनों की वैधता की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अवैध जुआ कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read : तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ₹44 हजार कैश, बाइक और मोबाइल जब्त
