Latehar : लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से तीन पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान हेरहंज निवासी प्रताप गंझू, छात्रा निवासी संतोष गंझू और अशोक गंझू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी टीएसपीसी संगठन से जुड़े हुए हैं और कोयला कारोबार से जुड़े व्यवसायियों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे।
डीएसपी विनोद रवानी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और एक वाहन में सवार होकर क्षेत्र में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और तीनों संदिग्धों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को टीएसपीसी संगठन से जुड़ा बताया।

डीएसपी रवानी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हाल के दिनों में उन्होंने किन व्यवसायियों या लोगों से जबरन वसूली की कोशिश की थी।
Also Read : जनजातीय जीवन पर आधारित फिल्में भ्रामक नहीं यथार्थ पर आधारित हों : चमरा लिंडा