Ranchi : कैलाश नगर स्थित युवा जागृति छठ पूजा समिति की अहम बैठक कैलाश नगर छठ घाट के समीप संपन्न हुई। बैठक में पुराने कमिटी को भंग कर नए कमिटी का चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव राहुल चौधरी और संतोष साव की निगरानी में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का नेतृत्व तय किया गया। सुशील साव को फिर से अध्यक्ष चुना गया, कार्तिक तिर्की को सचिव और सुजल साव को युवा अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में आगामी छठ पूजा के आयोजन को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बार भी कृत्रिम घाट बनाया जाएगा ताकि पूजा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो। साथ ही आसपास के लोगों को पूजा में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाएगा। साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
समिति के संरक्षक के रूप में रश्मि चौधरी, नंदकिशोर अरोड़ा, रमेश सिंह, राहुल चौधरी, बबलू तिर्की, संजय जायसवाल, संतोष शर्मा, बबलू चौधरी और अन्य कई गणमान्य लोगों को नियुक्त किया गया है। समिति के अन्य टीम के सदस्यों का गठन अगले दो दिनों में कर दिया जाएगा। सुशील साव, अध्यक्ष, युवा जागृति छठ पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस बार की छठ पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लें और आयोजन को सफल बनाएं।

Also Read : रांची में बाइक चोर गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद