Johar Live Desk : वैश्विक अनिश्चितता और निवेश मांग के बीच सोने की कीमतों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,25,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोमवार को ही कीमतें 1,950 रुपये चढ़कर 1,27,950 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंची थीं। चांदी के दाम भी उछलकर 1,85,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। सितंबर में चांदी 19.4 प्रतिशत महंगी हुई है।
शहरों के अनुसार सोने के भाव (14 अक्टूबर)
- दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ : 24 कैरेट – 1,25,560 रुपये प्रति 10 ग्राम; 22 कैरेट – 1,15,110 रुपये प्रति 10 ग्राम।
- हैदराबाद : 24 कैरेट – 1,25,410 रुपये प्रति 10 ग्राम; 22 कैरेट – 1,14,960 रुपये प्रति 10 ग्राम।
- अहमदाबाद, भोपाल : 24 कैरेट – 1,25,460 रुपये प्रति 10 ग्राम; 22 कैरेट – 1,15,010 रुपये प्रति 10 ग्राम।
सोमवार को दिल्ली में चांदी 7,500 रुपये की छलांग लगाकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड पर पहुंची थी, जो अब और ऊपर चली गई है।
धनतेरस पर सोने के भाव 1,30,000 तक पहुंच सकते हैं
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च हेड वंदना भारती ने कहा कि धनतेरस पर सोना 1,20,000 से 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लक्ष्य 4,150-4,250 डॉलर प्रति औंस है। विश्लेषकों का मानना है कि 2026 तक तेजी बनी रहेगी, खासकर अगर वैश्विक ब्याज दरें कम हों और महंगाई स्थिर रहे। निवेशकों को त्योहारों की मांग और भू-राजनीतिक तनाव से फायदा हो सकता है। बाजार विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अपडेटेड रेट्स की जांच करें और सोच-समझकर निवेश करें।

Also read : झारखंड में मॉनसून की विदाई, ठंड ने दी दस्तक, कुछ ट्रेनें रद्द