Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में रविवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये सभी नदी किनारे किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक काले रंग का पैड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ किसी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तुरंत छापेमारी की गई।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन चारों को खदेड़कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान कल्याण नगर ह्यूम पाइप एरिया निवासी किशन गगराई (19), मंगल गगराई (21), करन मुंडारी उर्फ झंटू (25) और अभय नामता (23) के रूप में हुई है।

छापेमारी दल में सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई सूरज प्रसाद, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, एएसआई महेन्द्र सिंह और लालमणि प्रसाद प्रजापति शामिल थे। सिटी एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के आपराधिक कनेक्शन की जांच की जा रही है और पुलिस उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
Also read:गैस सिलेंडर फटा और तबाह हो गयी तीन दुकानें, चार लोग भी झुलसे