Jamshedpur : जमशेदपुर जिले के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आज स्थानीय स्तर पर अधिसूचना जारी की और समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता के जरिए नामांकन और चुनाव से जुड़ी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन फॉर्म अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र चुनाव अधिकारी होंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू है और सभी चुनावी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। प्रशासन ने मतदान को सरल, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं।

मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में बदलाव किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों की रंगीन फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में दिखेगी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
साथ ही, अंतरराज्यीय और जिला-स्तर की चेकिंग कड़ी की गई है ताकि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर, वाहन और रैंप की व्यवस्था की गई है। होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।