Latehar : पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने लातेहार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) अजय भारती को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
मामला ANM लीलावती कुमारी से जुड़ा है, जिन पर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्य के दौरान लापरवाही का आरोप लगा था। विभागीय जांच में लीलावती कुमारी निर्दोष पाई गईं, लेकिन आरोप है कि अजय भारती ने जांच रिपोर्ट को “पॉजिटिव” यानी उनके पक्ष में दिखाने के बदले ₹10,000 की रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा ₹5,000 में तय हुआ।
लीलावती कुमारी रिश्वत नहीं देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पलामू एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और तय समय पर लातेहार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अजय भारती को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम उसे धर्मपुर स्थित उसके किराए के मकान पर भी ले गई, जहां तलाशी अभियान चलाया गया। वहां से जरूरी दस्तावेज खंगाले गए। इसके बाद टीम अजय भारती को पलामू मुख्यालय ले गई, जहां उससे पूछताछ के साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।