Johar Live Desk : महिला विश्व कप 2025 में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (80) और प्रतीक रावल (75) की 155 रनों की शानदार शुरुआती साझेदारी के बावजूद भारत जीत नहीं पाया।
भारत की बल्लेबाजी ढही, 330 रन पर ऑलआउट
मंधाना और रावल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े, जिससे भारत 30 ओवर में 1 विकेट पर 198 रन तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने 138 रन पर 9 विकेट गंवाए, जिसमें 36 रन पर 6 विकेट भी शामिल थे। भारत 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑलआउट हो गया और 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली ने खेली धमाकेदार पारी
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों में 142 रनों की शानदार पारी खेली। एलिस पेरी (47 नाबाद) और एश्ले गार्डनर (45) के अहम योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 331/7 का स्कोर बनाकर 6 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया।

कप्तान हरमनप्रीत ने बताई हार की वजह
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमारी शुरुआत शानदार थी, लेकिन हम 30-40 रन और जोड़ सकते थे। आखिरी 6 ओवरों में हमने कई विकेट गंवाए, जिसका नुकसान हुआ। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, लेकिन अंत में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सलामी बल्लेबाजों की बदौलत हम 300 रन बना सके।” उन्होंने कहा कि निचले क्रम ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं कर पाए।
सेमीफाइनल की राह मुश्किल
लगातार दो हार (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ भारत 4 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच बचे हैं, जिसमें से कम से कम दो जीतना जरूरी है।
हरमनप्रीत का भरोसा : वापसी करेंगे
हरमनप्रीत ने कहा, “पिछले तीन मैचों में बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही। आज पहले 40 ओवर अच्छे थे। अब यह महत्वपूर्ण है कि हम कैसे वापसी करते हैं। ऐसी चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं।”
Also read : भारत VS वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: चौथे दिन का खेल शुरू, वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा बरकरार