Johar Live Desk : हरियाणा में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एचएस एनसीबी यूनिट रोहतक की टीम ने झारखंड से अफीम लेकर आए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई केएमपी फ्लाईओवर के पास श्री भगतजी स्वीट्स के बाहर की गई, जहां दोनों संदिग्ध बैठे हुए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखंड के जिला चतरा के गांव हेतुम निवासी दीपू कुमार यादव और गांव बोदड़ी की काजल कुमारी के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि वे झारखंड से अफीम की खेप लेकर हरियाणा में बेचने की नीयत से पहुंचे थे।
एनसीबी टीम की अगुवाई ASI देवेंद्र कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष अफीम के साथ श्री भगतजी स्वीट्स के बाहर बैठे हैं। जब टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 2 किलो 737 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में वे इसका कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सके।

बरामद अफीम की बाजार में कीमत करीब सवा पांच लाख रुपए आंकी जा रही है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह दोनों आरोपी झारखंड से अफीम की खेप लेकर हरियाणा पहुंचे थे और यहां नशे की सप्लाई करने की योजना थी। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना आसौदा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एनसीबी की टीम अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि अफीम की यह खेप इन्हें कहां से मिली, और हरियाणा में किसे डिलीवर की जानी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश की जाएगी।