Johar Live Desk : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 451 अंक गिरकर 82,049 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 108 अंक नीचे 25,177 के स्तर पर ट्रेडिंग शुरू हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया है।
ट्रंप की घोषणा से वैश्विक बाजारों में कमजोरी
ट्रंप ने चीन से आयात पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे अमेरिकी बाजार शुक्रवार को धड़ाम हो गए। एसएंडपी 500 में 2.71% (182.60 अंक) और नैस्डैक में 3.56% (820.20 अंक) की गिरावट आई। डॉऊ जोन्स 878.82 अंक फिसलकर 45,479.60 पर बंद हुआ। यह अप्रैल के बाद का सबसे बड़ा सिंगल-डे नुकसान था। एशियाई बाजारों में भी सुस्ती रही- दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.35% और कोस्डैक 2.24% नीचे आया। जापान छुट्टी के कारण बंद रहा, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स में नरमी के संकेत मिले।
गिफ्ट निफ्टी भी 25,327 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी के पिछले बंद से 83 अंक कम है। इससे भारतीय बाजार में गैप-डाउन ओपनिंग की आशंका बनी हुई है।

शुक्रवार को था बाजार में उछाल
पिछले शुक्रवार को भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 328.72 अंक चढ़कर 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक ऊपर 25,285.35 पर सेटल हुआ था। लेकिन ट्रेड वॉर की आशंकाओं ने सप्ताह की शुरुआत खराब कर दी।
इस सप्ताह बाजार पर नजर: ये ट्रिगर्स रहेंगे अहम
इस हफ्ते निवेशक अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, भारत की मुद्रास्फीति डेटा, दूसरी तिमाही के कंपनी नतीजों, अमेरिकी शटडाउन, आईपीओ, विदेशी निवेश प्रवाह और वैश्विक आर्थिक घटनाओं पर फोकस करेंगे। भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार की चाल तय करेगा।
कमोडिटी मार्केट में हलचल
- सोना : ट्रेड चिंताओं से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी। स्पॉट गोल्ड 0.6% ऊपर 4,043.14 डॉलर/औंस पर पहुंचा, जो रिकॉर्ड हाई 4,059.30 डॉलर को छू चुका। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.5% बढ़कर 4,059.60 डॉलर पर।
- कच्चा तेल : संभावित बातचीत की उम्मीद से रिकवरी हुई। ब्रेंट 1.21% ऊपर 63.49 डॉलर/बैरल और डब्ल्यूटीआई 1.32% चढ़कर 59.68 डॉलर पर। शुक्रवार को यह 3.8% गिरा था।
- डॉलर : शुरुआती बिकवाली के बाद संभला। डॉलर इंडेक्स 99.002 पर पहुंचा। येन के मुकाबले 0.5% ऊपर 151.985, यूरो 0.1% नीचे 1.1609 डॉलर, स्टर्लिंग 0.1% ऊपर 1.33415 डॉलर। युआन 7.137 पर स्थिर।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेड वॉर का असर छोटा रहेगा, लेकिन तेल कीमतों में गिरावट से भारत में महंगाई कम हो सकती है, जो रुपये और बाजार के लिए सकारात्मक है। निवेशक सतर्क रहें।
Also Raed : जनसुराज पार्टी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 100 से ज्यादा नाम होंगे शामिल