Chatra : चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के घायल हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना आजाद नगर की है, जहां सुल्तान मस्जिद के पास देर रात करीब 1 बजे पुलिस जवान आनंद कुमार सिंह सड़क किनारे बेहोश पाए गए। पास में उनकी बाइक भी गिरी हुई थी।
राहगीरों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत स्थानीय लोगों को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और खबर सदर थाना पुलिस तक पहुंची। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी को चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, आनंद कुमार सिंह की हालत फिलहाल गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे का लग रहा था, लेकिन घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस को कुछ संदिग्ध बातें मिलीं। बाइक की स्थिति देख कर संदेह है कि या तो बाइक असंतुलित होकर गिरी या फिर जानबूझकर किसी ने उन्हें धक्का दिया।

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि असल में क्या हुआ। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ और उस समय गुजरने वाले वाहनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
सदर थाना प्रभारी के अनुसार, फिलहाल आनंद कुमार सिंह के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उनके बयान से घटना की असल वजह सामने आ सके। पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है।
Also Read : जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम