Chaibasa : झारखंड के चाईबासा जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित कोलबोंगा गांव में बीती रात नक्सलियों ने एक निजी मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि देर रात दर्जनों हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे और टावर के पास मौजूद जनरेटर, बैटरी सेट और विद्युत तारों को आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले पूरे टावर क्षेत्र को घेर लिया और फिर एक-एक कर उपकरणों को जलाना शुरू किया। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में डीजी सेट, बैटरी बैंक और अन्य जरूरी उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस हमले में लाखों रुपये के उपकरण नष्ट हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन जारी है। नक्सलियों की पहचान और तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Also Read : किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये गलत आदतें… जानें बचाव के तरीके
Also Read : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा निर्णायक मुकाबला
Also Read : झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला: CBI ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पर लगी रोक हटाने की मांग की
Also Read : बिहार चुनाव : प्रचार के लिए आसमान में जंग, नेताओं ने शुरू की हेलीकॉप्टर बुकिंग
Also Read : 13 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं करेंगी उपवास
Also Read : कांग्रेस की दिल्ली में आज बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों पर होगा अंतिम फैसला