Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित 133वीं बटालियन मुख्यालय में शनिवार को चाईबासा के जराइकेला क्षेत्र में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान महेंद्र लश्कर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गवर्नर संतोष गंगवार ने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। गवर्नर ने कहा कि हवलदार महेंद्र लश्कर का बलिदान राष्ट्र की स्मृति में सदा अमर रहेगा।
मालूम हो कि सर्च अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में महेंद्र लश्कर शहीद हो गए थे। घटना के बाद पूरे बल और क्षेत्र में शोक की लहर है। शनिवार को जब उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया, तब सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि समारोह में 133वीं बटालियन के अधिकारी और जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया। इस दौरान माहौल भावुक हो उठा। साथी जवानों ने कहा कि महेंद्र लश्कर ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया है। जवान का पार्थिव शरीर आगे उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Also Read : राज्यपाल गंगवार ने किया डाक टिकट का विमोचन, कहा- मारू जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत

Also Read : चिराग पासवान की पार्टी ने NDA से की 26 सीटों की मांग, सियासी खींचतान बढ़ने की संभावना…