Latehar : लातेहार पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी हाल ही में चंदवा के टोरी रेलवे साइडिंग में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार लोगों के नाम अवधेश यादव और उपेंद्र यादव बताये गये। इन लोगों के पास से पिस्तौल, बम और गोलियां बरामद की गयी।
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के अपराधी टोरी रेलवे साइडिंग में गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम परसाही के डगडगी पुल के पास छापेमारी की। छापेमारी में गैंग के दो सदस्य अवधेश यादव और उपेंद्र यादव को पिस्तौल और बम के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि टोरी कोयला साइडिंग में हुई हालिया गोलीबारी में जहां एनटीपीसी के एक कर्मी को गोली लगी थी, उसमें ये दोनों अपराधी शामिल थे। इस घटना में गैंग की एक अन्य सदस्य साजना अंसारी उर्फ संजू भी शामिल थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 8 एमएम का जिंदा कारतूस, दो सुतली बम और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पलामू से साहिबगंज के जेल में शिफ्ट
