Gumla: जिले की पुलिस ने 10.75 लाख रुपये की साइबर ठगी के एक आरोपी को मणिपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लुकराम दिनेश मेतई (उम्र 19 वर्ष), पिता जुकाराम देवान मेतई, निवासी खरासोन गाला लेकई, थाना लामलाई, जिला इंफाल पूर्व, मणिपुर के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई गुमला के अम्बेडकर नगर निवासी अमरूदिन खान की शिकायत के बाद की गई। खान ने गुमला थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसके एचडीएफसी बैंक के खातों से 8.45 लाख रुपये की ठगी हुई है। जांच में पता चला कि कुल 10.75 लाख रुपये मणिपुर के इंफाल स्थित यूको बैंक, लालालोन ब्रांच के एक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें एसडीपीओ गुमला, थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम वर्मा और सशस्त्र बल शामिल थे। इस टीम ने मणिपुर जाकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।

आरोपी ने 11 सितंबर 2025 को अपने नाम के चेक से आठ लाख रुपये यूको बैंक खाते से निकाले थे। पूछताछ में उसने ठगी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने 9 अक्टूबर 2025 को उसे इंफाल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुमला लाकर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन, एक बाइक, तीन एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक-चेकबुक, सीसीटीवी फुटेज और 245 रुपये नकद बरामद किए हैं।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव 2025 : डीसी-एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट…