Patna : बिहार में सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली देने के बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि बिजली विभाग ने इसे रोकने के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है।
अरबन इलाकों से शुरू हुआ अभियान
विद्युत विभाग ने सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में जांच अभियान शुरू किया है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि इन इलाकों में करीब 20 प्रतिशत तक बिजली चोरी हो रही है। इसे देखते हुए विभाग ने सभी ट्रांसफार्मरों और घरों की जांच कराने का निर्देश दिया है।
रोड मॉडल बनाएगा विभाग
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए इसे रोड मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि अन्य क्षेत्रों में भी इस योजना को लागू किया जा सके। विभाग ने अब तक 100% घरों की बिजली जांच पूरी कर ली है और चोरी की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है।

स्मार्ट मीटर और निगरानी से मिलेगी मदद
विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर और ट्रांसफार्मर की नियमित जांच से चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है। साथ ही इससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सतत बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई उपभोक्ता चोरी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण और निगरानी कर रही है। विभाग को उम्मीद है कि इस अभियान से बिजली चोरी में कमी आएगी और बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी।