Mumbai : खूबसूरती, प्रतिभा और रहस्यमयी अंदाज़ का नाम है रेखा। आज (10 अक्टूबर) को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है, वह कई पीढ़ियों की एक प्रेरणा बन चुकी हैं।
फिल्मी करियर की शुरुआत
रेखा ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने बतौर बाल कलाकार तेलुगू फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से शुरुआत की और फिर कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999’ में लीड रोल निभाया। इसके बाद 1970 में बॉलीवुड फिल्म ‘सावन भादों’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली। फिल्म की सफलता के साथ ही रेखा का सितारा बुलंदियों पर पहुंच गया।
सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंची रेखा
रेखा ने 1970 से 1990 के बीच कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सिलसिला’, ‘खून भरी मांग’, ‘उमराव जान’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘उमराव जान’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 2010 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया।

रेखा की पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में
रेखा का निजी जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा। साउथ के मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी रेखा का नाम अमिताभ बच्चन, विनोद मेहरा और जितेंद्र जैसे सितारों के साथ जुड़ा। हालांकि, रेखा ने कभी इन अफवाहों पर खुलकर कुछ नहीं कहा।
1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद रेखा ने खुद को मीडिया और लोगों की नजरों से दूर कर लिया और आज तक अकेली जीवन जी रही हैं।
सिंदूर को लेकर भी उठते रहे सवाल
रेखा को अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में मांग में सिंदूर लगाए देखा गया है, जिससे कई बार चर्चाएं भी होती रहीं। किताब ‘Rekha: The Untold Story’ में बताया गया है कि एक बार जब राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने उनसे सिंदूर लगाने का कारण पूछा, तो रेखा ने मुस्कुराकर कहा, “यह मेरे शहर की परंपरा है और मुझे सिंदूर अच्छा लगता है।”