Gumla : गुमला-छत्तीसगढ़ NH पर सीलम नदी के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में लोहरदगा के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की डूबने से मौत हो गई। स्कॉर्पियो में चालक अब्दुल रशीद और शमशाद आलम भी सवार थे, जो किसी तरह बच गए।
कैसे हुआ हादसा?
अब्दुल रशीद ने बताया कि वे मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टीन टांगर गांव गए थे और बुधवार सुबह लौट रहे थे। सीलम नदी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
चालक ने दिखाई सूझबूझ
हादसे के बाद चालक अब्दुल रशीद ड्राइविंग सीट की खुली खिड़की से बाहर निकले और खुद को बचाया। फिर उन्होंने शमशाद आलम को भी खींचकर बाहर निकाला। दोनों ने जुनैद को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। माना जा रहा है कि जुनैद स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में फंस गया था।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर रायडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि जुनैद की बॉडी पानी में तैर रही थी। बॉडी को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुनैद विवाहित था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
Also Read : जमशेदपुर के परडीह चेक पोस्ट पर मजदूरों ने किया सड़क जाम… जानें वजह