Chakradharpur: चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 11 अक्टूबर 2024 से 20 जनवरी 2026 तक कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह फैसला राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला के बीच रेल पटरियों की मरम्मत और तकनीकी कामों के चलते लिया गया है। इन कार्यों को टीआरटी मशीनों की मदद से पूरा किया जाएगा।
रेल विभाग के अनुसार, ट्रैक मरम्मत का काम हर दिन सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ का मार्ग बदला जाएगा।
रद्द की जाने वाली ट्रेनों में साउथ बिहार एक्सप्रेस, इटवारी टाटा एक्सप्रेस, हटिया पुरी एक्सप्रेस, राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला नुआपाड़ा पैसेंजर समेत कुल 16 ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों की सेवाएं अलग-अलग तिथियों पर प्रभावित होंगी।

कुछ ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा, यानी वे अपने सामान्य रूट से पहले ही समाप्त हो जाएंगी या वहीं से शुरू होंगी। वहीं, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC ऐप से अवश्य जांच लें।
Also read:रेल-टेका आंदोलन के पीड़ितों की न्यायिक लड़ाई का खर्च उठाएगी आजसू पार्टी : सुदेश महतो