Ranchi : झारखंड की राजधानी में फिर से अपराध की आंधी उठी है। डोरंडा गोलीकांड के बाद अब दो खूंखार गैंग — अमन साहू गैंग और सुजीत सिन्हा गैंग — के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर खुली धमकियों से पुलिस और जनता दोनों में सनसनी है।
सुजीत सिन्हा की चेतावनी
शनिवार रात रांची के डोरंडा इलाके की कुसाई कॉलोनी में गोलीबारी का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में तीन-चार युवक हथियार लेकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ‘कोयलंचल शांति सेना’ नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया। साथ ही लिखा गया कि अगर अमन गैंग के राहुल दुबे या राहुल सिंह ने कोयलंचल में फिर गोली चलाई, तो अगली बार “घर में घुसकर गोली मारी जाएगी।”
पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी है। एसपी पारस राणा ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच चल रही है और आवाज एडिटेड लग रही है। बावजूद इसके पुलिस सतर्क है और हर एंगल से जांच हो रही है।

राहुल सिंह की धमकी
इधर, राहुल सिंह गैंग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर जवाबी धमकी दी गई। राहुल सिंह ने आरोप लगाया कि सुजीत सिन्हा पलामू जेल के अंदर से मोबाइल पर अपने गैंग को संचालित कर रहा है।
साथ ही उसने जेल प्रशासन और एसपी रीष्मा रमेशन को खुली चेतावनी दी — “अगर जेल में सिस्टम बंद नहीं हुआ, तो हम पलामू को अशांत कर देंगे।”
Also Read : सरायकेला में ड्रग्स तस्करों को सबसे बड़ी चोट, 40 लाख का ब्राउन शुगर के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार