Seraikela-Kharsawan : पुलिस ने आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।
207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने सोमवार को जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पकड़े गए तस्करों की पहचान शाहबाज खान, मोहम्मद समौर उर्फ मोहम्मद आमान और रफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नशे के खिलाफ अभियान जारी
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में ब्राउन शुगर जैसी नशीली चीजों की बिक्री और तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read : BREAKING : झारखंड के घाटशिला में उपचुनाव 11 नवंबर को, नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे
Also Read : Breaking : दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे