Johar Live Desk: शाहरुख खान अपनी संपत्ति को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल ही में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। किंग खान भले ही भारत के पहले अरबपति अभिनेता बन गए हों, मगर बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब किसी और के नाम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल संपत्ति लगभग 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनसे भी ज्यादा अमीर एक और नाम मौजूद है रोनी स्क्रूवाला।
रोनी स्क्रूवाला, जिन्हें फिल्म निर्माता और उद्योगपति के रूप में जाना जाता है, की कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर यानी करीब 13,300 करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने यह मुकाम बिना किसी फिल्म में अभिनय या निर्देशन किए हासिल किया है। उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। 1980 के दशक में उन्होंने टूथब्रश बेचने से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने केबल टीवी नेटवर्क शुरू किया और 1990 में यूटीवी की स्थापना की, जो आगे चलकर भारत का प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस बन गया।

यूटीवी के बैनर तले स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा अकबर और फैशन जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण हुआ। 2012 में डिज्नी ने यूटीवी को करीब 1 अरब डॉलर में खरीद लिया, जिससे स्क्रूवाला की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ। इसके बाद उन्होंने आरएसवीपी मूवीज नाम से नया प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसके तहत केदारनाथ, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और सैम बहादुर जैसी सफल फिल्में बनीं। सैम बहादुर को इस साल तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले।
हुरुन लिस्ट में मनोरंजन जगत से और भी कई नाम शामिल हैं। शाहरुख खान जहां सबसे अमीर अभिनेता हैं, वहीं करण जौहर की संपत्ति 1,880 करोड़ रुपये और बच्चन परिवार की 1,630 करोड़ रुपये बताई गई है।
शाहरुख भले ही किंग ऑफ बॉलीवुड कहलाते हैं, लेकिन अमीरी की रेस में रोनी स्क्रूवाला उनसे एक कदम आगे निकल चुके हैं।