Johar Live Desk : लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।
गीतांजलि ने लद्दाख पुलिस के महानिदेशक (DGP) के बयानों को खारिज करते हुए कहा, “यह सब एक सोची-समझी साजिश है। प्रशासन किसी को फंसाकर अपने मन की करना चाहता है। डीजीपी का बयान पूरी तरह से झूठा है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि लद्दाख जैसे शांत क्षेत्र में आखिर सीआरपीएफ को गोली चलाने की अनुमति किसने दी? उन्होंने कहा, “अपने ही लोगों पर गोलियां चलाना बेहद गंभीर मामला है, खासकर तब जब यहां कभी कोई हिंसक आंदोलन नहीं हुआ।”

गीतांजलि ने साफ कहा कि सोनम वांगचुक का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। “वे उस समय कहीं और शांतिपूर्ण तरीके से भूख हड़ताल पर बैठे थे। जब वे वहां मौजूद ही नहीं थे, तो किसी को कैसे भड़का सकते हैं?”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार लद्दाख को संविधान के छठे शेड्यूल के तहत अधिकार देने से बचना चाहती है। “अब एक झूठा नैरेटिव बनाकर बलि का बकरा ढूंढा जा रहा है। डीजीपी का बयान भी इसी एजेंडे का हिस्सा है।” गीतांजलि का कहना है कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि पूरा लद्दाख इन आरोपों को खारिज करता है।
#WATCH | Ladakh: On Police’s allegations against Sonam Wangchuk, his wife, Gitanjali J Angmo, says, “We strongly condemn the DGP’s statements. Not only I, but everyone in Ladakh denounces those allegations… This narrative is being fabricated to blame and frame someone, allowing… pic.twitter.com/6FuPwd4Wlp
— ANI (@ANI) September 30, 2025
Also Read : JSPCB ने किया NGT के आदेश का उल्लंघन, भरना परा जुर्माना