Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में माननीय सांसद महुआ माजी के सुरक्षाकर्मी बीरेंद्र गोप ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्हें सड़क पर एक पर्स मिला जिसमें नकदी, सोने की चेन, एटीएम और अन्य महत्वपूर्ण कार्ड थे। उन्होंने तत्काल पर्स को सुरक्षित रखते हुए इसकी सूचना सांसद महुआ माजी को दी।
यह पर्स करमटोली निवासी प्रशांत जी का था, जो हाल ही में अपने पिता के निधन के बाद बेंगलुरु से रांची आए थे और श्राद्ध कर्म के लिए नक्षत्र वन जा रहे थे। रास्ते में उनका पर्स गिर गया था।
सांसद महुआ माजी ने पर्स के वास्तविक स्वामी की पहचान कर उसे वापस बुलाया और पर्स सौंपा। इस दौरान उन्होंने अपने गार्ड बीरेंद्र गोप को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।

प्रशांत जी ने पर्स सुरक्षित वापस मिलने पर सांसद महुआ माजी और उनकी सुरक्षा टीम की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से बीरेंद्र गोप की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि ईमानदारी और संवेदनशीलता ही पुलिस और सुरक्षा बलों की असली पहचान है।
Also read:बोकारो के सेक्टर 2/C मैदान में दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ…
Also read:सीएम हेमंत सोरेन ने सोनम वांगचुक गिरफ्तारी पर जताई चिंता, बोले- उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे