Khunti : खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित बुधवा उरांव उर्फ एतवा बखला हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियें के नाम बाल्टर कच्छप, अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप और जीवन बाखला बताये गये। इन लोगों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, मृतक की स्कूटी, चार मोबाइल फोन और कुल 5 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस कप्तान मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवा उरांव हत्याकांड के संदेही गुनहगार अपने घर ग्राम मेजर कोठी, जोजो नागा बजरा (रांची) में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
दल ने छापेमारी कर सबसे पहले बाल्टर कच्छप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बुधवा उरांव उर्फ एतवा बखला की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर एक स्कूटी, मृतक की स्कूटी, 90 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बाल्टर के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप और जीवन बाखला को भी दबोच लिया। दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अनिल कच्छप के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन, जबकि जीवन बाखला से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
इन लोगों को गिरफ्तार करने वालों में एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई मुकेश कुमार यादव, दीपक कान्त कुमार और भरत भूषण पटेल शामिल थे।

Also Read : बंद मकान को दिखाकर ठग लिए 89 लाख, पुलिस ने महिला समेत 6 को किया गिरफ्तार