Jamtara : घर दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक नए गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने भंडाफोड किया है। सोमवार को सदर थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने इस संदर्भ में खुलासा किया। बताया कि कुछ लोगों ने जामताड़ा स्टेशन रोड स्थित कोलकाता निवासी समीर सरकार के बंद पड़े मकान को दिखाकर एक सेवानिवृत कर्मचारियों से 89 लाख रुपए ठग लिए। एसपी ने बताया कि देवघर जिला के चितरा थाना अंतर्गत गबरा ग्राम के रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारी सुरेश रवानी के पुत्र मुकेश रवानी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बताया कि जामताड़ा शहर के रहने वाले घनश्याम महतो और उसके पुत्र विक्रम महतो ने ही यह साजिश रची थी। इसी के तहत टुंपा सर्खेल नामक महिला को टीम में शामिल कर पंचानंद दास, परिमल कुमार बावरी, जिसु सरकार आदि को मकान मालिक समीर सरकार का रिलेटिव बनाकर यह ठगी की गई। बताया कि कुल राशि में से 84 लख रुपए टुंपा सर्खैल के खाते में भेजा गया। उसके बाद घनश्याम महतो को 27 लाख, पंचानंद दास के खाता में 15लाख 75 000, विक्रम के खाता में 5 लाख 60000 भेजा गया। इसी प्रकार अन्य लोगों के हिस्से में भी पैसे ट्रांसफर किए गए।
एसपी ने बताया कि चुकी मकान मालिक जामताड़ा में नहीं रहते हैं जिसका इन लोगों ने नाजायज फायदा उठाया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को बगैर मुंह ढके सामने लाया गया। इस संदर्भ में एसपी ने कहा कि ये लोग समाज के अपने ही लोगों को ठगने का काम करते हैं। उनके सार्वजनिक होने से भविष्य में इनके झांसे में नहीं आएंगे और अपनी गाढी कमाई गंवाने से बच जाएंगे। इस प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
