Dhanbad : धनबाद जिले के झरिया के बस्ताकोला इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक घर की रसोई में 9 फीट लंबा अजगर घुस आया। घर के मालिक श्याम रवानी की बेटी जब सुबह रसोई में पानी लेने गई, तो उसने अजगर को देखकर चीख मार दी। उसकी आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय नेता रिंकू शर्मा ने स्नेक कैचर मंतोष कुमार और झरिया पुलिस को सूचना दी। स्नेक कैचर मंतोष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 8 से 9 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
मंतोष कुमार ने बताया कि यह सांप पाइथन प्रजाति का है और इसे जल्द ही वन विभाग के हवाले कर किसी सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अजगर पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Also Read : तीन दिन से लापता महिला का श’व घर की छत पर बोरे में मिला
Also Read : पलामू में खुला कंपोजिट कंट्रोल रूम, 113 CCTV कैमरों से होगी निगरानी