Kaimur : बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। तीन दिन से लापता चांदनी देवी का शव उनके ही घर की छत पर बने एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में ठूंसा हुआ मिला। घर में सफाई के दौरान तेज दुर्गंध से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। इस घटना से गांव में आक्रोश और डर का माहौल है।
शव के पास खून के धब्बे
मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा गांव निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी चांदनी देवी शनिवार से लापता थीं। सोमवार सुबह सफाई के दौरान दुर्गंध आने पर परिवार वालों ने छत के कमरे में जांच की, जहां बोरे में चांदनी का शव मिला। शव के पास खून के धब्बे भी थे। परिजनों ने तुरंत मोहनिया पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
चांदनी के पति प्रजापति मिश्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और परिवार के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। प्रजापति ने कहा कि उन्होंने पत्नी का मोबाइल नंबर और अन्य सुराग दिए थे, लेकिन पुलिस ने ढंग से कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने शुरू की जांच
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। शव को बोरे में छुपाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच के लिए FSL टीम बुलाई गई है। डीएसपी ने कहा कि सभी पहलुओं से जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
इलाके में गुस्सा और मातम
इस घटना से मोहनिया, जरुहा और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। लोग दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। गांव में मातम का माहौल है। यह हत्याकांड जिले में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। पुलिस का दावा है कि जांच तेजी से चल रही है।
Also Read : RBI भर्ती 2025 : 120 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्द करें अप्लाई