New Delhi : दिल्ली में हड़कंप मच गया जब 300 से ज्यादा स्कूलों और कई एयरपोर्टों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने इन धमकियों को झूठी अफवाह करार दिया है।
एक साथ भेजे गए धमकी भरे ईमेल
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सुबह 6:08 बजे कई स्कूलों और संस्थानों को एक जैसा धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में लिखा था – “तुम्हारी इमारतों के चारों ओर बम रखे गए हैं। तुम्हारे पास 24 घंटे हैं। बचो या खूनी मंजर देखो।” ये ईमेल ‘Terrorizers111’ नाम के एक ग्रुप की ओर से भेजे गए हैं। यह ग्रुप पहले भी ऐसे फर्जी ईमेल भेज चुका है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी अलर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक निजी एयरलाइंस को भी इसी तरह का ईमेल मिला। इसके बाद एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और एंटी-सबोटाज ड्रिल की गई।

स्कूलों में चला तलाशी अभियान
धमकी मिलने के बाद जिन स्कूलों का जिक्र ईमेल में था, जैसे कि सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल (द्वारका) और सर्वोदय विद्यालय (कुतुब मीनार के पास), वहां पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीमें पहुंचीं और पूरा परिसर खंगाला गया। लेकिन किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जांच जारी, ईमेल ट्रैक करना चुनौती
पुलिस की तकनीकी टीम अब इन ईमेल्स के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ईमेल प्रॉक्सी सर्वर के जरिए भेजे गए हैं, जिससे सटीक लोकेशन पता करना मुश्किल हो रहा है।
Also Read : सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड : MCX पर सोना ₹1,14,600 और चांदी ₹1,42,500 के स्तर पर