Johar Live Desk : Apple अपने वॉयस असिस्टेंट सिरी को एक नए चैटबॉट में बदलने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने एक नया ऐप बनाया है जिसका नाम है Veritas (जिसका मतलब होता है ‘सच’)। अभी यह ऐप सिर्फ Apple के अंदर टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन इसका मकसद सिरी को पूरी तरह से बेहतर बनाना है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Veritas ऐप चैटजीपीटी जैसा इंटरफेस रखता है। इसमें आप कई बातें एक साथ कर सकते हैं, पुराने चैट याद रखे जाते हैं, और लंबी बातचीत भी आराम से हो सकती है। इसमें Apple का नया सिस्टम Linwood इस्तेमाल हो रहा है, जो Apple के अपने language models को दूसरी AI तकनीकों के साथ जोड़ता है।
इस ऐप के ज़रिये Apple के इंजीनियर सिरी के नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं। जैसे कि फोटो एडिट करना, ईमेल और म्यूजिक ढूंढना, और ऐप के अंदर काम करना। इसका मतलब है कि सिरी अब सिर्फ आवाज़ से बेसिक कमांड नहीं बल्कि ईमेल खोलना, म्यूजिक सर्च करना और फोटो एडिट करने जैसे काम भी कर सकेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस नए AI-सिरी को मार्च 2025 तक लॉन्च कर सकता है। पहले तकनीकी परेशानियों की वजह से प्रोजेक्ट थोड़ा लेट हुआ, क्योंकि कई फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहे थे। अब कंपनी ने सिरी के लिए नई टीम बनाई है।
सिर्फ सिरी ही नहीं, Apple अपने HomePod, Apple TV और Safari जैसे प्रोडक्ट्स में भी AI फीचर्स लाना चाहता है। Apple के CEO टिम कुक ने कहा है कि AI इस दशक का सबसे बड़ा बदलाव है और Apple AI में लीडर बनना चाहता है।
Also Read : मन की बात : पीएम मोदी ने भगत सिंह और लता मंगेशकर को किया याद