Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का आगमन होगा। दोपहर करीब 1 बजे वह हेलीकॉप्टर से शहर पहुंचेंगे और कटरा स्थित चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं।
प्रशासन की तैयारियां पूरी
DM सुब्रत कुमार सेन और SSP सुशील कुमार ने शनिवार को मंदिर और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी को निर्देश दिया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। भीड़ प्रबंधन के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस बल को तैनात किया गया है। कटरा थाना से पेट्रोल पंप तक की खराब सड़क की मरम्मत और कालीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। मंदिर परिसर से अवैध दुकानों को हटाया गया, ईंट सोलिंग का काम किया गया और नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई में जुटे रहे।
तीन हेलीपैड तैयार, सेना ने किया पूर्वाभ्यास
उपराष्ट्रपति के आगमन के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने तीनों हेलीपैड पर सफल पूर्वाभ्यास किया। डीएम ने हेलीपैड से मंदिर तक सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

लीची थीम पर सांस्कृतिक स्वागत
ज्ञानदीप प्रांगण में उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता ने बताया कि स्वागत में मुजफ्फरपुर की मशहूर लीची को प्रदर्शित किया जाएगा। लीची मुकुट, लीची आर्ट पेंटिंग्स, डिवाइन लीची आर्ट, लीची बुके और लीची डिज़ाइन से सजी इडली-चटनी तैयार की जा रही है। बच्चे अपनी बनाई लीची आर्ट कृतियों को उपराष्ट्रपति को भेंट करेंगे, जिन्हें नीतू तुलस्यान उपराष्ट्रपति तक पहुंचाएंगी। यह कार्यक्रम बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता का संदेश देगा।
दौरे का महत्व
उपराष्ट्रपति का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि त्योहारों और आगामी चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है। इस आयोजन ने पूरे जिले का ध्यान आकर्षित किया है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं, ताकि यह दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो।