Tamil Nadu : तमिलनाडु के करुर जिले में बीती कल एक चुनावी रैली के दौरान भगदड़ मचने से 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। इस रैली का आयोजन तमिलगा वेत्री कजगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय के नेतृत्व में किया गया था।
हादसे में घायल हुए 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 51 को करुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में और 44 को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए लाया गया। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंटहिल कुमार के मुताबिक एक मरीज की हालत गंभीर है, बाकी सभी की स्थिति स्थिर है।
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | On the Karur stampede, Tamil Nadu Health Secretary, P Senthil Kumar says, “A total of 95 people have been admitted to the hospital. Fifty-one are admitted to the Government Medical College and Hospital. Except for one, the others are stable.… pic.twitter.com/qKxTKL8cZQ
— ANI (@ANI) September 28, 2025
तमिलनाडु के डीजीपी जी. वेंकटारमन ने बताया कि विजय के रैली में देर से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई, जिससे भगदड़ मच गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने कहा कि हादसे के पीछे किसी साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में घटना स्थल पर बिखरी चप्पलें और कपड़े दिखाई दिए। दृश्य बेहद भावुक कर देने वाले थे।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि तमिलनाडु के इतिहास में किसी राजनीतिक रैली में इतनी बड़ी जनहानि पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार रात करुर के अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने हादसे की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन का आदेश भी दिया है।
स्टालिन ने स्पष्ट किया कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा।