Ranchi: टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग NH-33 पर शुक्रवार शाम 6 बजे से जाम की स्थिति बनी रही, जो शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही। सात किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में बस, ट्रक, निजी वाहन, एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क की खराब स्थिति और बारिश से बने गड्ढे जाम का मुख्य कारण बने। गोलचक्कर से जरियाडीह और नारगाडीह तक वाहनों की लंबी कतार लगी। वैकल्पिक मार्गों पर भी सड़क निर्माण और खराब स्थिति के कारण यातायात सुचारू नहीं हो सका।
जाम में कई एंबुलेंस फंसी रहीं, जिससे मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई। स्कूली बसों में बैठे बच्चे भी घंटों फंसे रहे। यात्री प्रशासन और एनएचएआई की लापरवाही को इसका मुख्य कारण बता रहे हैं।

ग्रामीणों और यात्रियों ने सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम तुरंत शुरू करने की मांग की है। पुलिस लगातार प्रयास करती रही, लेकिन खराब सड़क और वाहनों की भारी संख्या के कारण जाम कम नहीं हो सका।
Also read:बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, उपद्रवियों को चेतावनी