Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले यह तारीख 27 सितंबर थी, लेकिन अब अभ्यर्थी 5 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://bsebstet.com पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हुई थी। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा।
आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिए :

- सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस: 960 रुपये
- एससी/एसटी/पीएच: 760 रुपये
दोनों पेपर के लिए :
- सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस: 1440 रुपये
- एससी/एसटी/पीएच: 1140 रुपये
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
सक्षमता परीक्षा में देरी से अभ्यर्थी नाराज
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में शुक्रवार को तीसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा नहीं हो सकी। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होनी थी, लेकिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। कई अभ्यर्थी दूसरे जिलों से आए थे, जिससे उन्हें खासी परेशानी हुई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा स्थगन पर नाराजगी जताई और समिति से स्पष्ट शेड्यूल जारी करने की मांग की।
अंतिम तिथि बढ़ने से राहत
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो तकनीकी समस्याओं या दस्तावेज़ तैयार न होने के कारण समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। अब उनके पास दस्तावेज़ और भुगतान को सही तरीके से पूरा करने का अतिरिक्त समय है।
Also Read : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम… जानिए कौन-कौन से