Ranchi : राजधानी रांची के सैनिक बाजार में जल्द ही एक भव्य मॉल बनने जा रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में मंत्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर परामर्शी कंपनी मास एंड वायड ने मॉल की डिजाइन का प्रस्तुतीकरण दिया। प्रधान सचिव सुनील कुमार ने डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ जल्द ही अंतिम डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया।
पीपीपी मोड पर निर्माण
यह मॉल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनेगा, जिसमें राज्य सरकार का कोई खर्च नहीं होगा। खास बात यह है कि मौजूदा दुकानदारों को विस्थापित नहीं किया जाएगा। मॉल बनने के बाद योग्य दुकानदारों को सबसे पहले शिफ्ट किया जाएगा।
ट्विन टावर होगा आकर्षण
परामर्शी कंपनी के प्रमुख प्रणव कुमार ने बताया कि मॉल में दो भवन बनाए जाएंगे, जिनका मुख्य आकर्षण 11 मंजिला ट्विन टावर होगा। यह कॉम्प्लेक्स 9 लाख वर्ग फीट में बनेगा, जिसमें 6 लाख वर्ग फीट मार्केटिंग और ऑफिस के लिए होगा।

- पार्किंग : दो बेसमेंट में 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था।
- लोअर ग्राउंड फ्लोर : शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स।
- जी+5 भवन : ग्राउंड फ्लोर पर शॉपिंग पोडियम, क्योस्क और छोटी दुकानें। इस हिस्से में 6 मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट और शोरूम होंगे।
- ट्विन टावर : पिछले हिस्से में मिश्रित उपयोगिता वाला ट्विन टावर, जिसमें खुदरा व्यवसाय, मनोरंजन और वर्कशॉप सह कार्यशाला होगी।
शहर की जरूरतों को पूरा करेगा मॉल
यह मॉल शहरी नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। ट्विन टावर न केवल व्यवसायिक केंद्र होगा, बल्कि मनोरंजन और कार्यशाला का भी प्रमुख स्थल बनेगा।
स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता
मौजूदा दुकानदारों के लिए यह राहत की बात है कि उन्हें मॉल में प्राथमिकता दी जाएगी। निर्माण पूरा होने के बाद दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से शिफ्ट किया जाएगा।
Also Read : रांची दुर्गा पूजा के जश्न में रंगी, आज खुलेंगे कई भव्य पंडाल