Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लालू परिवार में चल रही अटकलें लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच सांसद रोहिणी आचार्य चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया और कहा कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो वह राजनीति और सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाएंगी।
रोहिणी ने लिखा कि “मेरी खुली चुनौती है उन सभी लोगों को जो मेरी साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि कोई साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कुछ मांगा या अपने पिता को अपनी किडनी देने का झूठ फैलाया, तो मैं राजनीति और सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह अलग हो जाऊंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं, यदि वे इसे साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें मुझसे और देश की हर माँ, बहन और बेटी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की अपमानजनक बातें नहीं फैलाने का वचन देना चाहिए।

कुछ दिनों से लालू परिवार में असंतोष के संकेत मिल रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई लोगों को अनफॉलो कर दिया है। अब वह केवल तीन लोगों को फॉलो करती हैं – उनके पति शमशेर सिंह, राहत इंदौरी और द स्ट्रेट्स टाइम्स।
यह विवाद बिहार अधिकार यात्रा के दौरान शुरू हुआ, जब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव बस की अगली सीट पर बैठे दिखाई दिए। इस पर आरजेडी नेताओं का कहना है कि आगे की सीट शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित होती है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हुई टिप्पणी को रोहिणी ने शेयर किया, जिससे विवाद और बढ़ गया।
Also read:IRCTC घोटाला: लालू-राबड़ी-तेजस्वी केस में 13 अक्टूबर को कोर्ट का बड़ा फैसला…