Patna : बिहार के समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पटना, समस्तीपुर और सीवान में उनके 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
पटना में फ्लैट, सीवान में घर पर रेड
पटना के दानापुर स्थित रूपसपुर के काश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर-601 में EOU की टीम रेड कर रही है। वहीं सीवान के आंदर ढाला के पास इंजीनियर विवेकानंद के घर पर भी छापेमारी जारी है।
EOU की पांच टीमें जांच में जुटीं
छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। EOU की इस छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया है। अभी जांच जारी है और टीमों द्वारा सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

Also Read : रांची में तेजी से फैल रही आंख की यह बीमारी, हर दिन सैकड़ों मरीज पहुंच रहे अस्पताल
Also Read : दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर कस्टम विभाग की छापेमारी, अवैध वाहन आयात का मामला
Also Read : ICC ने USA क्रिकेट पर लगाया बैन… जानें वजह
Also Read : झुमरीतिलैया बाजार में खिलौनों की दुकान में लगी भीषण आ’ग, 7 लाख का नुकसान