Jammu and Kashmir : नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर को फूलों और रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया है।
नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। इस पावन पर्व पर मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
श्रद्धालुओं का उत्साह
बिहार के सिवान से आए सूरज कुमार ने कहा, “मैं पिछले छह साल से यहां आ रहा हूं। बहुत अच्छा लगता है और इस बार तो सजावट भी बेहद सुंदर है।” फरीदाबाद से आईं आशा भाटिया ने बताया, “हम नवरात्रि में दूसरी बार आए हैं, बाकी कई बार दर्शन कर चुके हैं। लेकिन जो नजारा यहां है, वो कहीं और नहीं मिलता।”
प्रशासन के इंतजाम
श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 12 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने और तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
हालांकि, अगस्त में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी देखी जा रही है।
Also Read : जख्मी हवलदार से मिलने अस्पताल पहुंचे SSP, बेहतर इलाज का दिया निर्देश