Ranchi: झारखंड सरकार दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले राज्य के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसकी घोषणा कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में ट्राइबल सोसाइटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता के दौरान की।
मंत्री ने बताया कि यह पहल मीणा समुदाय से प्रेरित है, जिन्होंने दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में अपने छात्रों के लिए भवन का निर्माण कराया है। इसी मॉडल को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार भी अपने छात्रों को ऐसी सुविधा देने जा रही है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा और अन्य शीर्ष सेवाओं में अधिक संख्या में लाना आवश्यक है, क्योंकि राज्य के विकास में वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने युवाओं से संघर्ष और मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करने और अपनी क्षमता को निखारने का आह्वान किया।
चमरा लिंडा ने भरोसा दिलाया कि सरकार आदिवासी समाज के उत्थान और युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।
Also read:जमशेदपुर पटमदा में डंपर की चपेट में युवक की मौ’त, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम…
Also read:आदिवासी बनने के नाम पर झारखंड को दो टुकड़ों में बांटने की साजिश : गीताश्री
Also read:नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे धर्मांतरण कराने, टाटानगर स्टेशन पर तीन धराये