Johar Live Desk : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी आज यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर रिलीज किया। रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। मेकर्स ने घोषणा की कि फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में रानी का दमदार लुक
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “नवरात्रि के पहले दिन, बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हुए, रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण केस के साथ ‘मर्दानी 3’ में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं।” पोस्टर में रानी का क्लोज-अप लुक दिखाया गया है, जिसमें वे काले रंग का गन पकड़े नीचे की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं। पीछे धुंधले बैकग्राउंड में दिल्ली पुलिस का पीला बैरिकेड दिख रहा है। रानी का यह लुक अच्छाई और बुराई के बीच नए युद्ध का संकेत देता है।
View this post on Instagram
फिल्म होगी ‘डार्क और क्रूर’
रानी मुखर्जी ने पहले खुलासा किया था कि ‘मर्दानी 3’ एक ‘डार्क, जानलेवा और क्रूर’ कहानी होगी। इस खुलासे ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी एकल महिला-प्रधान फ्रैंचाइजी है, जिसे 11 साल पहले शुरू होने के बाद से दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस फ्रैंचाइजी ने अपनी दमदार कहानियों के लिए कल्ट दर्जा हासिल किया है।
पिछली फिल्मों का सफर
2014 में रिलीज ‘मर्दानी’ का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जो मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी। 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथ्रन ने किया, जिसने एक मनोरोगी और बलात्कारी की कहानी को दिखाया। दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा।
Also Read : पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम, 30 नागरिकों की मौ’त