Johar Live Desk : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 0.34% की गिरावट के साथ 82,342.47 अंकों पर और एनएसई निफ्टी 0.29% नीचे 25,253.95 अंकों पर खुला। प्री-ओपन सत्र में भी सेंसेक्स 82,237.57 और निफ्टी 25,229 अंकों पर लाल निशान में थे।
आईटी शेयरों पर दबाव
शुरुआती कारोबार में H-1B वीजा शुल्क बढ़ोतरी की खबर का असर आईटी शेयरों पर दिखा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और इन्फोसिस जैसे आईटी स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अडानी इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई इंश्योरेंस के शेयर बढ़त में रहे। महिंद्रा, इन्फोसिस और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई।
अडानी पावर में तेजी
अडानी पावर के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट की खबर के बाद जोरदार उछाल देखा गया। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की थी, जिसके लिए 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई। सुबह 9:30 बजे अडानी पावर का शेयर 18% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी दिन का हाल
बीते शुक्रवार, 18 सितंबर को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 387.73 अंक (0.47%) नीचे 82,626.23 पर और निफ्टी 96.55 अंक नीचे 25,327.05 पर बंद हुआ था।
आज बाजार पर नजर
H-1B वीजा शुल्क बढ़ोतरी से आईटी सेक्टर पर दबाव है, लेकिन जीएसटी कटौती से उपभोक्ता मांग बढ़ने की उम्मीद है। इससे एफएमसीजी, ऑटो और रिटेल सेक्टर में उछाल देखने को मिल सकता है। बाजार में आज सेक्टोरल उतार-चढ़ाव की संभावना है, और निवेशकों की नजर बाजार के रुख पर बनी रहेगी।
Also Read : नवरात्रि व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक? जानें धार्मिक और स्वास्थ्य कारण