New Delhi : PM मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में नई शक्ति व विश्वास की कामना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “शारदीय नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। यह पवित्र पर्व भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से भरा है। मेरी कामना है कि यह सभी के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लाए। जय माता दी।”
आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
मां शैलपुत्री को समर्पित पहला दिन
पीएम मोदी ने बताया कि नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा और अनुष्ठान के लिए विशेष है। उन्होंने कहा, “मां शैलपुत्री के आशीर्वाद से सभी का जीवन सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य से भरा हो।” शारदीय नवरात्रि नौ रातों तक चलने वाला एक जीवंत हिंदू त्योहार है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं, भक्ति भजन गाते हैं और गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में हिस्सा लेते हैं, जिससे उत्साहपूर्ण माहौल बनता है।
नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
भक्ति और संगीत का संगम
PM ने नवरात्रि को विशुद्ध भक्ति का पर्व बताते हुए पंडित जसराज द्वारा रचित एक भक्ति भजन साझा किया। उन्होंने लोगों से अपने पसंदीदा भजन साझा करने का आग्रह किया और कहा कि वह आने वाले दिनों में कुछ भजनों को पोस्ट करेंगे।
नवरात्रि के साथ GST बचत उत्सव
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नवरात्रि का अवसर खास है, क्योंकि यह GST बचत उत्सव और स्वदेशी के मंत्र को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने देशवासियों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का दौरा
आज PM त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे, जहां वे माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।