
Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे एक्सपो उत्सव मेले में रविवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मेले का छठा दिन लोगों के उत्साह से खास बन गया। करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक्सपो का दीदार किया। सभी हैंगरों और स्टॉल्स पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। स्टॉलधारक भी इस भीड़ से बेहद खुश नजर आए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया रंग
शनिवार को आयोजित मिडनाइट कार्निवल में हजारों लोगों ने शिरकत की थी। वहीं रविवार को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं का उत्साह देखने लायक था। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेले का समय भी बढ़ा दिया गया। इसी दौरान चल रहे रक्तदान शिविर का रविवार को अंतिम दिन था, जिसमें लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
सोमवार को आखिरी दिन, मिलेगी खास छूट
कल यानी सोमवार को एक्सपो का समापन होगा। जो लोग अब तक नहीं पहुंच पाए हैं, वे रात 8 बजे तक मेले का आनंद उठा सकते हैं। समापन समारोह शाम 4 बजे से होगा, जिसमें मुख्य अतिथि जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला (नेशनल प्रेसिडेंट, जेसीआई इंडिया) और मुख्य वक्ता जेएफएस रखी जैन (पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट 2021, जेसीआई इंडिया) होंगी। विशिष्ट अतिथि जेएफडी गौरव अरोड़ा (मंडल अध्यक्ष, जेसीआई इंडिया मंडल 3) होंगे।
मेले के आखिरी दिन सबसे ज्यादा बिक्री होती है। सभी स्टॉलधारक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष डिस्काउंट देते हैं। खासकर बाहर से आए विदेशी स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। अफगानिस्तान, ईरान, दुबई, तुर्की, सिंगापुर, थाईलैंड, कोरिया और मलेशिया के स्टॉल्स पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं, अलीगढ़, हरियाणा, केरल, हैदराबाद, राजस्थान, लुधियाना, चंडीगढ़, मुंबई और बैंगलोर से आए व्यापारियों ने भी अपनी खास पेशकश से लोगों का दिल जीता।
Also Read : एक्सपो उत्सव : मिडनाइट बाजार और लक्ष्य द बैंड ने लोगों को लुभाया, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन