
Giridih (Naresh Nath Goswami) : गिरिडीह शहर के गांधी चौक के पास बीते देर शाम नाले में बहा करीब दो साल के मासूम अंकुश ठाकुर की बॉडी मिली है। उसका बेजान शरीर 16 घंटे के बाद शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर रानी सती तालाब से बरामद हुआ है। बच्चा नाले में बह कर तालाब तक पहुंच गया था। शव को पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गिरिडीह लाया है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सदर अस्पताल के पास हजारों की संख्या में भीड़ लग गई है बच्चे को देखने के लिए. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
क्या है मामला
बता दें कि गिरिडीह के गांधी चौक पर बीती देर शाम अंकुश ठाकुर नाले में बह गया था। वह अपने माता-पिता के साथ कपड़े खरीदने बाजार आया था। बारिश तेज होने पर उसकी मां उसे गोद में लेकर नाले के किनारे खड़ी हो गई थी, तभी बच्चा अचानक फिसलकर नाले में गिर गया। परिजन बचाने दौड़े, लेकिन तेज बहाव में बच्चा दूर चला गया।
रातभर चला बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची रातभर जेसीबी मशीनों से नाले के हिस्से तोड़े गए और पानी निकाला गया, लेकिन बच्चा नहीं मिला। बच्चे की मां पास के दुर्गा मंदिर में बेटे की सलामती के लिए प्रार्थना करती रही। बारिश और अंधेरे के कारण रात तीन बजे रेस्क्यू रोकना पड़ा। रविवार सुबह प्रशासन ने फिर से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया। जेसीबी और पंप की मदद से नाले की गहराई तक जांच की गयी।
आक्रोशित लोग सड़क जाम कर विरोध जताए
इस हादसे के बाद इलाके में के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। रविवार सुबह लोगों ने बड़ा चौक पर सड़क जाम कर विरोध जताया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। अब मासूम की डेड बॉडी मिली है।
Also Read : मूसलाधार बारिश में 2 साल का बच्चा नाले में बह गया, खोज जारी