
Lohardaga : लोहरदगा के कुडू प्रखंड के तान गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। ग्रामीणों के अनुसार 18 हाथियों का झुंड राहे और तान पहाड़ से उतरकर गांव में घुस गया। इस दौरान 60 वर्षीय सीताराम उरांव अपने नए घर में थे। हाथियों ने पहले मगरा उरांव का घर तोड़ा और उसके बाद सीताराम उरांव के घर में घुस गए और सीताराम को सूंड़ में लपेटकर करीब 100 मीटर दूर ले जाकर बुरी तरह कुचल डाला। हमले में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हाथियों ने इतना बुरी तरह रौंदा कि उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। इस घटना से पूरा क्षेत्र सदमे में है। वहीं गांव के अमर भगत और बिलतु भगत ने छत पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना बीती देर रात की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने गांव में कहर बरपाया था। पिछले दो दिनों में बुधन महली, मंटू उरांव, सारू उरांव, चोरों उरांव और भीखाराम उरांव सहित कई लोगों के घरों को हाथियों ने तोड़ डाला है। हाथियों के लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। जिला प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कारवाई करने का र्निदेश दिया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंच गई है। बार-बार हाथी के हमले से क्षेत्र के ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।
Also Read : साउथ के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, PM ने दी बधाई
Also Read : पुंछ में सेना को बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में ग्रेनेड और हथियार बरामद