
Johar live Desk : भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके 45 साल के शानदार फिल्मी करियर और मलयालम सिनेमा सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए दिया गया है। मोहनलाल मलयालम सिनेमा के दूसरे कलाकार हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है। इससे पहले 2004 में अदूर गोपालकृष्णन और 2022 में मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान मिल चुका है।
मोहनलाल ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है। 1980 में मलयालम सिनेमा से शुरूआत करने के बाद उन्होंने अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्हें पहले ही पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सम्मान मिल चुके हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि मोहनलाल की सिनेमाई यात्रा कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। यह अवॉर्ड 23 सितंबर 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनलाल को बधाई देते हुए कहा कि वे मलयालम सिनेमा के सितारे हैं और उन्होंने केरल की संस्कृति को अपनी कला से जीवंत किया। मोहनलाल ने पीएम के शब्दों के लिए आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उन्हें गौरवान्वित करता है। उन्होंने अपने सहयोगियों और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया।
ശ്രീ മോഹൻലാൽ ജി പ്രതിഭയുടെയും അഭിനയ വൈവിധ്യത്തിന്റെയും പ്രതീകമാണ്. പതിറ്റാണ്ടുകൾ നീണ്ട സവിശേഷമായ കലാസപര്യയിലൂടെ, മലയാള സിനിമയിലും നാടകത്തിലും പ്രമുഖ വ്യക്തിത്വമായി നിലകൊള്ളുന്ന അദ്ദേഹത്തിന്, കേരള സംസ്കാരത്തിൽ തീവ്രമായ അഭിനിവേശമുണ്ട്.തെലുങ്ക്, തമിഴ്, കന്നഡ, ഹിന്ദി സിനിമകളിലും… https://t.co/4MWI1oFJsJ pic.twitter.com/MJp4z96RlV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
मोहनलाल जल्द ही ‘दृश्यम 3’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और यह 2026 में रिलीज हो सकती है। उनकी नई फिल्म ‘वृषभ’ का टीजर भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह अवॉर्ड मोहनलाल के शानदार करियर का एक और सुनहरा अध्याय है।
Also Read : पुंछ में सेना को बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद