
Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारामंडल में शनिवार को एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे बाहर निकलने लगे, तभी वहां मौजूद BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के अभ्यर्थियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
अभ्यर्थियों ने हाथों में मांग पत्र लेकर जोरदार नारेबाजी की। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि, सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री का काफिला बिना रुके आगे निकल गया। मौके पर कुछ वेल्ट्रोन कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद थे।
वेटेज अंक की नीति पर आपत्ति
अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर चुके उम्मीदवारों को वेटेज अंक दिया जा रहा है। इससे नए और नियमित उम्मीदवारों का चयन मुश्किल हो गया है। अभ्यर्थी मनीष ने कहा, “यह हमारे साथ अन्याय है। सरकार को यह नीति तुरंत वापस लेनी चाहिए।”
भावुक हुई महिला अभ्यर्थी
एक महिला अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार लगाते हुए रो पड़ी। उसने कहा, “हम 2 साल से संघर्ष कर रहे हैं। समाज और परिवार से ताने सुनने पड़ते हैं। 4 साल से घर नहीं गई हूं। अब बिना कुछ बने कैसे वापस जाऊं?” उसने उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार महिलाओं के लिए सोचने वाले मुख्यमंत्री हैं और जरूर ध्यान देंगे।
डीएम ने दिया भरोसा
घटना के दौरान जिला अधिकारी त्यागराजन खुद छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभ्यर्थियों की बात बीपीएससी तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि, छात्र-छात्राओं का गुस्सा तब तक शांत नहीं हुआ और वे लगातार नारेबाजी करते रहे।
Also Read : टाटानगर स्टेशन पर नाबालिग लड़कियों को धर्मांतरण के लिए ले जाते युवक पकड़े गए…