
Begusarai : बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बूढ़ी गंडक नदी के इसफा पुल के पास एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह के तौर पर की गई, जो अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर, नावकोठी के मालिक थे।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार गुरुवार शाम चांदपुरा और इसफा क्षेत्र में तगादा करने गए थे। बीती देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह मछुआरों ने नदी में बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। नावकोठी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने आशंका जताई है कि राकेश कुमार को साजिश के तहत नदी में धकेला गया। उनकी पत्नी अनुजा कुमारी, बेटियों स्वीटी और डॉ. सुहानी, बेटे प्रिंस कुमार और भाई राजेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। राकेश कुमार को स्थानीय लोग “बड़का माथा” के नाम से जानते थे। वे समाज सेवा में भी सक्रिय थे। उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर है और उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
नावकोठी थानेदार राजीव रंजन ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में राकेश कुमार की डूबने से मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।