
Seraikela-Kharsawan : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटना चांडिल थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां कंदरबेरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उनके दो साथी बेतरह जख्मी हो गए। मृतक की शिनाख्त विशाल सिंह (43) के तौर पर की गई है। जख्मियों के नाम पवन और सुमन बताये जा रहे है।
क्या हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार विशाल सिंह आदित्यपुर 2 रोड नंबर 12 के निवासी थे और पेशे से स्कूल वैन चालक थे। वह अपने दोस्तों पवन और सुमन के साथ स्कूटी से मंजीत होटल खाना खाने जा रहे थे। दोबो रोड पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विशाल की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी पवन चला रहा था।
जख्मियों को अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पवन और सुमन को तुरंत एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। चांडिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Also Read : मध्यस्थता से सुलझा 4 साल पुराना पारिवारिक विवाद, डालसा सचिव ने दी शुभकामनाएं